
पंजाब के मशहूर गायक सिद्धू मूसेवाला (Sidhu Musewala) की हत्या के बाद सियासत गरमा गई है। दरअसल, चंडीगढ़ युवा कांग्रेस ने आम आदमी पार्टी मुख्यालय का घेराव कर प्रदर्शन किया और इस दौरान कुछ लोगों ने गिरफ्तारी भी दी।इस मौके पर युवा कांग्रेस उपाध्यक्ष दीपक लुबना ने कहा कि इस हत्याकांड से कई सवाल खड़े हो रहे हैं।
पंजाब सरकार ने सिद्धू मूसेवाला पर हमले से एक दिन पहले ही उनकी सुरक्षा में कटौती कर दी। सिद्धू मूसेवाला की सुरक्षा में पहले काफी जवान तैनात रहते थे, लेकिन एक दिन पहले उसे घटाकर 2 सुरक्षाकर्मियों को तैनात करने का फैसला लिया गया। दीपक लुबाना ने मामले की जांच सीबीआई से करवाने की मांग की है।
विज्ञापन