
Uttarpradesh: देवेंद्र कुशवाह: कोपागंज मऊ। रोडवेज चालक की लापरवाही के चलते दुर्घटना की शिकार छात्रा की रविवार की देर शाम मौत हो गई। छात्रा के मौत से परिजनों में चिखपुकार शुरू हो गई। टडियाव गांव निवासी कृतिका पांडेय पुत्री श्रवण कुमार पांडेय वाराणसी के यूपी कालेज में बीएससी द्वितीय वर्ष की छात्रा है।
बीते पन्द्रह मार्च को कृतिका पांडेय घर आने के लिए चलीं। बताया जाता है कि मऊ आने के बाद वह अपने घर टडियाव जाने के लिए रोडवेज बस पर सवार हो गई । कोपागंज होते हुए रोडवेज बस जैसे ही टडियाव निर्माणधीन फोरलेन तक पहुंचा छात्रा ने चालक को बस रुकने को बोली कि बस रूकने के बाद छात्रा जैसे ही निचे उतरने लगी
इसी दौरान चालक ने बस की स्पीड बढ़ा दी। जिसके बाद छात्रा बुरी तरह घायल हो गई। सुचना के बाद मौके पर जूटे लोगों ने घायल अवस्था में जिला मुख्यालय पर इलाज के लिए ले गये। कुछ दिन बाद छात्रा की हालत गंभीर होता देख उसे वाराणसी इलाज के लिए ले गए । लेकिन आखिर कार करीब दो हफ्ते बाद छात्रा की मौत हो गई। बताया जाता है कि मृतका एक बडा भाई से छोटी है जबकि एक छोटी बहन कक्षा दस में पढ़ती है