Uttarpradesh: फोटो मेडिकल एसोसिएशन के गठन का उद्देश्य ही स्वास्थ्य के प्रति लोगों को जागरूक करना और गरीबों की सेवा करना

Uttarpradesh: देवेंद्र कुशवाह: कोपागंज मऊ। कम्बाईंड मेडिकल प्रैक्टिशनर एसोसिएशन के तत्वावधान में मंगलवार को एसोसिएशन के पदाधिकारियों का चयन सर्व सम्मति से चुनाव सम्पन्न हुआ। जिसमें एसोसिएशन के अध्यक्ष पद के लिए डॉक्टर न्याज अहमद ,उपाध्यक्ष डॉक्टर अजीत यादव ,सेक्रेटरी डॉक्टर राशेदुल खैर
ज्वाइंट सेक्रेटरी डॉक्टर कमरुज्जमा ,कोषाध्यक्ष डॉक्टर शाहिद, मीडिया प्रभारी डॉक्टर शाहिद साहब को चुना गया। साथ ही साथ संरक्षक के तौर पर डॉक्टर वसी उल्लाह ,डॉ रिजवान डॉक्टर राशिद, डॉक्टर अब्दुल गनी, डॉक्टर अख्तर हाशमी, को सर्वसम्मति से चुना गया l बैठक में स्थानीय कस्बा, मऊ, पूरा घाट, देवलास ,पीढवल,अदरी ,इंदारा के चिकित्सक उपस्थित थे।
मेडिकल एसोसिएशन के अध्यक्ष पद पर चुने जाने के बाद डॉक्टर नियाज अहमद ने कहां कि किस तरह से एसोसिएशन पूरी निष्ठा और ईमानदारी से लोगों के बीच रहकर कार्य करता है । कहां कि एसोसिएशन का गठन का उद्देश्य ही समाज लोगों के बीच रहकर स्वास्थ्य के लिए उन्हें जागरुक करना और गरीबों की सेवा करने की जिम्मेदारी होती है। कहा कि करोड़ा संक्रमण काल के दौरान कंबाइंड मेडिकल प्रैक्टिशनर एसोसिएशन मरीजों की सेवा में लग कर अपना फर्ज निभाया जबकि अधिकांश बड़े डाक्टरों ने कोरोना वायरस केेे डर से अपने दरवाजे बंद कर लिए थे।
डॉक्टर जमीलुर्रहमान,डॉ मकसूद, डॉक्टर फैकुज़्ज़म, डॉक्टर सोहेल लारी, डॉ इसरार ,डॉक्टर अबुलैस, डॉक्टर एहसान, डॉक्टर उस्मान डॉक्टर, अजहर डॉक्टर, इफ्तेखार ,डॉ शहजाद, डॉक्टर रेहान ,डॉक्टर खालिद, डॉक्टर खलीकुज़्जमा, डॉक्टर, कलीमुल्लाह,,डॉक्टर फहीम आदि मौजूद रहे।