
Uttarpradesh: मेडिकल कॉलेज में इलाज कराने आई महिला के साथ दुष्कर्म मामले में तीन सदस्यीय जांच कमेटी का गठन किया गया है। कमेटी को तीन दिन में मामले की जांच कर रिपोर्ट सौंपेगी। यह आदेश मेडीकल कालेज के प्रिंंन्सीपल के द्वारा दिया गया है। जबकि इससे पहले कमिश्नर भी एसएसपी को जांच कर रिपोर्ट देने की कह चुके हैं।
अंबाला रोड स्थित राजकीय मेडिकल कॉलेज में वार्ड ब्वाय पर एक महिला मरीज के साथ दुष्कर्म करने का आरोप है। इस मामले को गंभीरता से लेते हुए वार्ड ब्वाय को बर्खास्त किया गया था। साथ ही बीते दिनों कमिश्नर डा.लोकेश एम. ने कॉलेज प्रिंसीपल को मामले में जांच कराने के आदेश दिए थे। इस मामले में प्रिंसीपल डॉ. अरविंद त्रिवेदी ने गंभीरता दिखाई।
इसके बाद उन्होंने तीन सीनियर डॉक्टरों की टीम को गठित कर दिया है। इनमें दो सीनियर डॉक्टर, एक महिला चिकित्सक को लगाया गया है। टीम बारीकी से जांच करेगी। यह टीम तीन दिन के अंदर जांच रिपोर्ट देगी। उधर, राजकीय मेडिकल कॉलेज प्रिंसीपल डॉ. अरविंद त्रिवेदी ने बताया कि दुष्कर्म मामले की जांच के लिए तीन सदस्यीय टीम गठित की गई है। साथ ही कमेटी से तीन दिन में रिपोर्ट तलब की गई है।