Uttarpradesh News: पूरानी रंजिश को लेकर महिला की पिटाई, मंगलसूत्र और सोने के चेन भी छीनने का आरोप

Uttarpradesh News: कोपागंज मऊ , मंगलवार को बाजार कर वापस घर आने के दौरान महिला और उसकी मां को गांव के ही महिलाओं के साथ दो लोगों ने मारपीट कर जख्मी कर दिया। आरोप है कि मारने पिटने के बाद महिला के गले से मंगलसूत्र और चेन भी निकाल लिया गया । पुलिस को दिए गए तहरीर में मुहम्मद पुर गांव निवासी उर्मिला राजभर पत्नी रघुवीर ने कहा कि वह अपने मायका में रहती है मंगलवार को बाजार कर करीब 1:00 बजे वापस घर आ रही थी
इसी दौरान रास्ते में गांव के ही 2 लोगों ने रोक लिया और उल्टे सीधे गाली देने लगी जब मैंने मना किया तो दोनों मिलकर मारने पीटने लगे मारपीट के दौरान दोनों आरोपियों के मां और पत्नी भी शामिल रही शोरगुल सुनकर जब मां सुशीला देवी बचाने के लिए मौके पर आई तो सभी ने मिलकर मां को मारने लगे। इसी बीच मौसी की लड़की जब दौड़कर वहां पहुंची तो आरोपियों ने उसको भी मारने लगे। पुलिस को दिए गए तहरीर में पीड़ित महिला ने आरोप लगाया कि मारपीट के दौरान आरोपियों ने उसके गले से मंगलसूत्र और और सोने के चेन भी छीन लिए। पीड़ित महिला ने पुलिस को तहरीर देकर आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई के लिए मदद की गुहार लगाई है।