Uttarpradesh News: वाहन की जोरदार टक्कर से एक व्यक्ति की घटनास्थल पर दर्दनाक मौत

Uttarpradesh News: देवेंद्र कुशवाह: सरायलखंसी थाना क्षेत्र के भुजौटी वाराणसी गोरखपुर राजमार्ग पर डोडापुर के पास शुक्रवार को अज्ञात वाहन की जोरदार टक्कर से एक व्यक्ति की घटनास्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई। घटना के बाद चालक वाहन सहित मौके से फरार हो गया। टक्कर इतनी जोरदार थी कि मृतक का एक पैर व सिर पुरी तरह चकनाकूर हो गया। आस पास के लोगों ने घटना की सूचना तत्काल पुलिस को दी। मिली जानकारी के अनुसार मुहम्मदाबाद गोहना के भातकोल निवासी 34 वर्षीय राहुल चौहान पुत्र प्रेमचंद चौहान अपने किसी काम से शहर की तरफ से आ रहा था।
अभी वह भुजौटी से आगे डोडापुर गांव के पास पहुंचा था तभी सामने से आ रहे पिकप वाहन ने उसे जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी तेज थी कि युवक सड़क के किनारे खाई में जा गिरा, उसके सिर व एक पैर बुरी तरह चकनाचूर हो गया था। जबकि बाइक के परखच्चे उड़ गए। आबादी से दूर घटना होने के कारण चालक मौके से फरार हो गया। कुछ देर बाद वहां लोगों की भीड़ जमा होने लगी। लोग मृतक के पास जाने से डर रहे थे। इसी बीच किसी ने इसकी जानकारी पुलिस को दिया। मृतक के मोबाइल से पहचान कर पुलिस ने परिजनों को जानकारी दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।