Uttarpradesh News: शांतिपूर्ण ढंग से नमाज संपन्न होने पर लोगों ने प्रशासन को कहा शुक्रिया

Uttarpradesh News: देवेंद्र कुशवाह: कोपागंज मऊ तमाम आशंकाओं के बीच शुक्रवार को जुम्मे की नमाज शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न हो गया। नमाज के दौरान किसी अनहोनी की घटना न घटे इसके लिए पुलिस के जवान चप्पे-चप्पे तैनात रहें। गौरतलब है कि बीते दिनों कानपुर समेत प्रदेश के कई शहरों में जुमे की नमाज के बाद हिंसक प्रदर्शन को देखते हुए शुक्रवार को जुम्मे की नमाज को लेकर प्रशासन पूरी तरह से चौकन्ना रहा। इसके लिए पुलिस प्रशासन एक दिन पूर्व मुस्लिम समाज के प्रबुद्ध लोगों के साथ बैठक कर नमाज को शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराने के लिए अपील की थी। इसके साथ नमाज के दौरान उपद्रव फैलाने वाले और अफवाह बाजों के खिलाफ सख्त कार्यवाही करने के लिए चेतावनी दी थी।
उधर शांतिपूर्ण ढंग से नमाज संपन्न होने के बाद थाना प्रभारी हरे राम मौर्य ने नमाजियों को बधाई देते हुए कहा कि पुलिस प्रशासन का सहयोग कर उनका दिल जीत लिया कहा कि धर्म के नाम पर उपद्रव हिंसा किसी कीमत पर स्वीकार नहीं किया जा सकता लेकिन पिछले दिनों जिस तरह की उपद्रव और पुलिस जवानों पर एक पत्थर चलाने की घटनाएं हुई उससे समाज के दोनों वर्ग ही काफी आहत हुए हैं कहा कि शांतिपूर्ण ढंग से शुक्रवार की जम्मे की नमाज अदा करने के बाद जिस तरह से मुस्लिम समाज के लोगों ने कस्बे की गंगा जमुना तहजीब कायम रखने की मिसाल पेश की है उसे पुलिस प्रशासन सलाम करता है । नमाज शुरु होने से पहले ही पुलिस के जवानों संग थानाध्यक्ष यस आई विजेंदर सिंह हेड मौर्य क्षेत्रीय लेखपाल व कानूनगो राम कीर्ति सिंह मौजूद रहें।