Uttarpradesh News: पुलिस की गाड़ी से भैस को लगी टक्कर, ग्रामीणों ने किया हंगामा

Uttarpradesh News: पुलिस की गाड़ी से भैस के टक्कर के ग्रामीणों ने हंगामा किया , क्षेत्रीय नेताओं के प्रयास से मामला को रफा-दफा कराया गया एक घंटे तक पुलिस वाहन को बंधक बनाए रखें ग्रामीण कोपागंज (मऊ):। कोपागंज थाना अंतर्गत सोडसर चट्टी के पास 112 पीआर बी पुलिस वाहन से भैस के टक्कर के बाद भैस बुरी तरह घायल हो गई।
भैंस का पैर फैक्चर हो गया जिसके बाद ग्रामीणों ने वहां पर हंगामा कर दिया और पुलिस पर तेज गति में गाड़ी चलाने का आरोप लगाते हुए पुलिस कर्मियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग करने लगे। हंगामा की खबर पाकर कुर्थी जाफरपुर पुलिस चौकी इंचार्ज और कोपागंज पुलिस भी घटनास्थल पर पहुंच गई और ग्रामीणों को काफी समझाने बुझाने का प्रयास किया ।
सूचना पाकर जिला पंचायत सदस्य अखिलेश राजभर और क्षेत्रीय नेता धर्मेंद्र सिंह गांव के प्रधान भी घटनास्थल पर पहुंच गए और काफी ग्रामीणों को समझाने बुझाने का प्रयास किया लेकिन ग्रामीण पुलिस कर्मियों पर कार्रवाई की मांग को लेकर अड़े रहे। करीब एक घंटे तक ग्रामीणों के हंगामा होने के बाद आखिरकार पुलिस और ग्रामीणों के बीच पंचायत की गई।
पंचायत पुलिस के वाहन से टक्कर के बाद घायल हुई भैंस के इलाज के लिए 20000 पुलिसकर्मियों द्वारा भैस मालकिन हौंसला देबी को दिए जाने के आश्वासन के बाद किसी तरह मामला रफा-दफा किया गया। इस दौरान करीब 1 घंटे तक ग्रामीण दुर्घटना में शामिल पुलिस गाड़ी को बंधक बनाए रखा।