Uttarpradesh: सावन महीने के हर तीसरे वर्ष किया जाने वाला श्रावणी पूजा का समापन

Uttarpradesh: कोपागंज। सावन महीने के हर तीसरे वर्ष किया जाने वाला श्रावणी पूजा का समापन गुरुवार को पुलिस की कड़ी सुरक्षा के बीच हुआ । उक्त श्रावणी पूजा में पुलिस के जवान व महिला पुलिसकर्मी तथा पीएससी के जवान बड़े पैमाने पर लगाये गए थे। जबकि थानाध्यक्ष अमित कुमार मिश्रा मयफोर्स स्वयं डटे रहे । उक्त श्रावणीपूजा में सैकड़ों की संख्या में नगर की पुरुष व महिलाये जयकारा लगाते हुए चल रही थी और नगर के चारो कोनो पर स्थापित शम्मे माता के अलावा डीह व काली को जलधार व जानवरों की बली के साथ पूड़ी हलवा चढ़ाकर पूरे विधि विधान से पूजा करने के साथ ही नगर में अमन चैन व शांति रहे इसके लिए दुआ की ।
सावन के पवित्र महीने में कोपागंज नगर पंचायत में हर तीसरे वर्ष होने वाली श्रावणी पूजा की जाती है। महिलाओ द्वारा निरंतर नौ दिनों तक नगर के चारो कोनो पर स्थापित शम्मे माता ,काली माता ,व डीह बाबा पर जल धार चढाती है। नौ दिनों तक निरंतर ग्राम देवताओ को जल चढ़ाने के बाद बुधवार को पूरे नगर में घूमकर सुबह से देर शाम तक महिला व पुरुषों द्वारा भिक्षाटन कर अनाज व रुपये इकठ्ठा किया गया ।
गुरुवार को गाजे वाजे के साथ नाचते गाते सभी सातो स्थानों पर उक्त महिला व पुरुषों द्वारा जानवरो की बलि के साथ पूड़ी हलवा चढ़ाने के साथ ही पूजा व जलधार का समापन हो गया । पूजा के अंतिम दिन गुरुवार को पुरुष महिलाओं की बढ़ती भीड़ को देखते हुए थानाध्यक्ष अमित कुमार मिश्रा द्वारा बड़ी सख्या में महिला पुलिस कर्मियों के अलावा पुलिस व पीएससी के जवान लगाए थे । इस दरम्यान महिला व पुरुष भक्त जनों के जयकारो से पूरा वातावरण गुंजयमान था।