
Uttarpradesh: देवेंद्र कुशवाह: कोपागंज मऊ:डिप्लोमा फार्मासिस्ट एसोसिएशन जनपद शाखा मऊ का आज एकदिवसीय अधिवेशन और चुनाव पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र कोपागंज पर सम्पन्न कराया गया। जिसमें सर्वसम्मति से चीफ फार्मासिस्ट डॉ0 सरफराज अहमद को निर्विरोध जिला अध्यक्ष तथा सुनील कुमार राय को जिला महामंत्री चुना गया।
इस अवसर पर नवनिर्वाचित जिला अध्यक्ष डॉ सरफराज अहमद ने कहा कि डिप्लोमा फार्मासिस्ट एसोसिएशन के किसी भी कर्मचारियों का अहित नहीं होने दिया जाएगा तथा संगठन के समस्त कर्मचारियों की लंबित मांगों को पूरा कराने के साथ ही उनके सम्मान तथा उनके हक की लड़ाई लड़ता रहूंगा। विदित हो कि डिप्लोमा फार्मासिस्ट एसोसिएशन उत्तर प्रदेश की तरफ से आज मऊ जनपद में एक दिवसीय अधिवेशन एवं चुनाव कार्यक्रम रखा गया था ,जिसमें प्रदेश स्तर से डॉ0सूबेदार यादव जिलाध्यक्ष आजमगढ़ को चुनाव पर्यवेक्षक नियुक्त किया गया था।
अधिवेशन में जनपद भर के फार्मासिस्ट उपस्थित रहे सभी ने सर्वसम्मति से अपने तेजतर्रार साथी डॉ सरफराज अहमद को जिला अध्यक्ष तथा सुनील कुमार राय को महामंत्री चुना गया दोनों सदस्यों का निर्विरोध निर्वाचन होने से सदस्यों ने प्रसन्नता व्यक्त की तथा सभी ने विश्वास व्यक्त किया कि डॉ0सरफ़राज़ अहमद के जिलाध्यक्ष निर्वाचित होने से डिप्लोमा फार्मासिस्ट एसोसिएशन प्रदेश स्तर पर अपना नाम काम ऊँचा उठाएगा।
निर्वाचन के बाद फार्मासिस्टों ने नवनिर्वाचित जिलाध्यक्ष एवं महामंत्री को फूल मालाओं से लादकर उनका सम्मान किया तथा उनको बधाई दी।इस अवसर पर जिलाध्यक्ष डॉ0सरफ़राज़ अहमद ने सबका आभार व्यक्त किया और कहा कि सबके अपेक्षाओं पर हम शत प्रतिशत खरा उतरने का प्रयास करेंगे।।इस अवसर पर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र कोपागंज के अधीक्षक डॉ0 अनिल कुमार मुख्य चुनाव अधिकारी, डॉ0राजीव अकेला उप चुनाव अधिकारी के देखरेख में चुनाव सम्प्पन कराया गया।
डिप्लोमा फार्मासिस्ट के अधिवेशन एवं चुनाव में प्रमुख रुप से ,डॉ0महेन्द्र यादव, डॉक्टर बी एन सिंह ,डॉ मनोज सिंह, अरविंद यादव, गोपाल सिंह, सदानंद चौधरी, लोकनाथ सिंह, गब्बू यादव, दीनानाथ यादव, राधेश्याम चौधरी, रेखा श्रीवास्तव, जितेंद्र विश्वकर्मा ,फुल बदन जी अनिल कुमार आलोक राय मुसाफिर अरविंद यादव सहित समस्त फार्मासिस्ट उपस्थित रहे