
Uttarpradesh: कोपागंज।सरायलखंसी थाना क्षेत्र खालिसपुर गांव में सनसनीखेज घटना घटी। चचरे भाई ने बहन की हत्या कर दी और बोरी में भरकर शव को बुढ़ावे गांव समीप तमसा नदी किनारे पेट्रोल डालकर शव को जलाने का प्रयास किया। पुलिस के पूछताछ में बताया कि किशोरी उसकी कई मौकों पर बेइज्जती कर चुकी थी, लिहाजा मौका देखकर उसकी हत्या कर दी और शव को जलाने का प्रयास किया।
पुलिस ने आरोपी को पकड़ा तो उसने कहा कि बेइज्जती का बदला लेने के लिए वारदात को अंजाम दिया। एक युवक ने अपनी सगे ही चचेरी बहन की गला रेतकर हत्या कर शव को बुढ़ावे के समीप तमसा नदी किनारे पेट्रोल डालकर शव को जलाने का प्रयास किया। पुलिस के पूछताछ में युवक ने बहन की हत्या कर उसका शव फेंकने की बात कबूल कर ली। उसकी निशानदेही पर किशोरी का अधजला शव बरामद हो गया है। सरायलखंसी थाना क्षेत्र के खालिसपुर गांव में शनिवार की शाम उस समय खलबली मची गई।
जब किशोरी के गायब होने की सूचना परिजनों ने पुलिस को दी। पुलिस को परिजनों ने बताया कि शाम को साएमा खातून पुत्री इफ्तेखार (16) को चचेरे भाई मुजाहिद पुत्र रियाज अहमद ने अपने चचेरी बहन की गला रेतकर हत्या कर बोरे में भरकर मोटरसाइकिल पर बांधकर ले जा रहा था कि लड़की का भाई शाहिद रजा आ गया और देखकर पूछा तो कुछ बताने से इन्कार कर दिया। और वह चला गया थोड़े देर बाद घर के अंदर जाकर बहन की खोज बिन करने लगा। लेकिन नही मिली।
कुछ देर बाद मुजाहिद लौट आया, उसके कपड़े खून से सने थे। उसने किसी से बिना कुछ कहे बाथरूम में जाकर कपड़े बदल लिए। और चाकू व कपड़ा संदूक में रख दिया। जब उससे साएमा के बारे में पूछा गया तो उसने कुछ नहीं बताया। इसके बाद किशोरी के परिजनों ने हत्या की आशंका से पुलिस को फोन पर सूचना दी। पुलिस ने पहुंचकर आरोपी मुजाहिद को हिरासत में लेकर कड़ी पूछताछ की तो हत्या कबूल की। उसकी निशानदेही पर साइमा का अधजला शव बुढा़वे गांव के पास टौंस नदी के किनारे बरामद किया गया। उसने पुलिस को बताया कि हत्या के बाद शव जलाने का भी प्रयास किया था।
वजह पूछे जाने पर मुजाहिद ने कहा कि उसे अक्सर शाएमा और उसके परिवारीजन में पुरानी रंजिश को लेकर बेइज्जत किया करते थे इसी कारण अकेले पाकर बांके व छुरी से गला रेतकर हत्या कर दिया। मृतक के परिजनों का रोते रोते बुरा हाल है। मृतक का भाई तहरीर सरायलखंसी थाना में दिया है। सीओ सिटी धनंजय मिश्रा ने बताया कि आरोपी पुलिस हिरासत में है जेल भेजा जा रहा है। उसने बताया कि हमको परेशान करते थे इसी कारण मैंने हत्या किया है।