
Uttarpradesh: कोपागंज मऊ-मम्मी -पापा हमें पढ़ाओ,स्कूल चलकर नाम लिखाओ। हर बच्चे की मांगे चार-शिक्षा,सेहत,हक और प्यार । मुफ्त किताबें भोजन ड्रेस,स्कूल जाने की लग गई रेस। आदि नारो के साथ बुधवार को प्राथमिक विद्यालय कोपागंज एक के बच्चो द्वारा स्कूल चलो अभियान रैली निकली गई। रैली को प्राथमिक विद्यालय के प्रधानाचार्य विनोद कुमार व पूर्व प्रधान बुधिराम राजभर द्वारा हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। यह रैली पुरे क्षेत्र का भ्रमण कर पुनः विद्यालय पहुचीं जहाँ सभा के रूप में तब्दील हो गई।
सर्व शिक्षा अभियान के तहत निकली यह रैली विद्यालय से निकल कर , राजभर बस्ती होते हुए पूरे गाँव का भ्रमण कर पुनः विद्यालय पहुंची।इस दौरान प्राथमिक विद्यालय के सभी बच्चे अपने हाथो में शिक्षा सम्बन्धी लिखी तख्तियां लेकर चल रहे थे तथा मम्मी -पापा हमें पढ़ाओ,स्कूल चलकर नाम लिखाओ।
हर बच्चे की मांगे चार-शिक्षा,सेहत,हक और प्यार। मुफ्त किताबें भोजन ड्रेस,स्कूल जाने की लग गई रेस आदि उक्त जोशीले नारो को लगाते हुए बढ़ रहे थे। यही नहीं बच्चे व अध्यापक पुरे रास्ते जगह-जगह रुक अभिभावकों से मिल बच्चों को स्कूल भेजने का आग्रह कर रहे थे।इस पुरे रैली में प्रधानाचार्य ने अभिभावकों से मिलकर अपने बच्चो को विद्यालय भेजने की अपील की।
बीच बीच प्रधानाध्यापक विनोद कुमार ने अभिभावकों से अपील कर रहे थे कि आप लोग 6-14वर्ष के अपने बच्चों का प्रा .वि.कोपागंज एक मे नामांकन कराये।इस विद्यालय मे बच्चों को बैठने हेतु डेक्स बेन्च, कमरे मे दो दो पंखे, पानी पीने हेतु टोटियां, पढने हेतु स्मार्ट क्लास, सरकार द्वारा अन्य सुविधा,अच्छे अध्यापक के बारे मे बताते जा रहे थे इसके अलावा अध्यापको ने सभी को सम्बोधित करते हुए
कहा की सरकार द्वारा 1 से 5 तक के बच्चों को मुफ्त किताबें भोजन ड्रेस के अलावा अंग्रेजी व अन्य भाषा को पढ़ने की मुकम्मल ब्यवस्था की है। उन्होंने सभी का आवाहन किया की बच्चों का दाखिला बढ़-चढ़ कर करावे। इस रैली में स्कूल के अध्यापक रजिया खातून, दीपमाला, बंदना, उर्मिला ,सरिता, विनीता गुप्ता ,कालिन्दी, अभय तिवारी ,सहित अन्य लोग सम्मिलित रहे