
Uttarpradesh: देवेंद्र कुशवाह: कोपागंज(मऊ): कोपागंज विकासखंड अंतर्गत ग्राम सभा मीरपुर में मंगलवार को सुबह 11.30 बजे खेत के ऊपर से गुजर रहे बिजली के तारों की रगड़ से निकली चिनगारी ने दो बीघा से ऊपर की फसल को जलाकर खाक कर दिया।ग्रामीणो की ततपरता से काफी नुकसान होने से बच गया नही तो पूरा क्षेत्र आग की चपेट मे आ गया होता।हालांकि सूचना के बाद पुलिस एवं राजस्व विभाग की टीम मौके पर पहुंच जली फसल का आकलन किया।
मंगलवार की सुबह लगभग 11.30 बजे बिजली के तारों की रगड़ से निकली चिंगारी ने गेहू की खड़ी फसल गीता यादव की एक बीघा और श्रीहरिराम राजभर का 11 मंडा दो बिगहे से ऊपर खेत को जला दिया।जैसे ही इसकी सूचना ग्रामीणो को हुई लाठी डंडे, बाल्टी लोटा लेकर खेत की तरफ दौड़े और आग पर काबू पाने की कोशिश करने लगे।आग भयावह होनेके कारण कोई भी आग के पास जाने की हिम्मत नही जुटा पा रहा था।
पूरे क्षेत्र में हाहाकार मचा हुआ था लोग चिल्लाते हुए एक दूसरे को आग बुझाने के लिए पुकारते दिखे।डेढ़ घंटे की काफी मशक्कत के बाद ग्रामीण किसी तरह आग पर काबू पाए।उच्चाधिकारियों को किसी ने घटना से अवगत करवाया।उच्चाधिकारियों के आदेश पर राजस्व विभाग से क्षेत्रीय लेखपाल कृष्ण प्रताप यादव मौके पर पहुंच जली फसल के काश्तकारो से उनका नाम और पता नोट किया और आश्वासन दिया कि आकलन कर उसकी रिपोर्ट उच्चाधिकारियों को जल्द दे दिया जाएगा।