Uttarpradesh News: लूट की घटनाओं के में शामिल तीन अभियुक्तों की गिरफ्तारी

Uttarpradesh News: कोपागंज (मऊ): पुलिस अधीक्षक मऊ भी अविनाश पाण्डेय के निर्देशन में अपराध एवं आपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम मे शुक्रवार को कोपागंज पुलिस व स्वाट टीम को उस समय सफलता हाथ लगी जब मुखबीर की सूचना पर शुक्रवार को रेवड़ी डीह स्थित छोटी सरयु नदी पुल के पास से पिछले दिनों हुई दो महिलाओं के साथ लूट की घटना में शामिल तीन युवकों को घटना में प्रयुक्त एक बाइक के साथ गिरफतार करते हुए लूटे गए दो मोबाइल और 1500 बरामद करते आरोपियों को मिडिया के समक्ष पेश किया।
पुलिस ने गिरफ्तार अभियुक्तों को 348/22 धारा 392/411 भादवि व मु०अ०सं० 350/22 धारा 392/411 भादवि जो पूर्व से पंजीकृत है, न्यायालय भेज दिया जबकि अभियुक्तों के पास से बरामद बाइक को धारा 207 एमवी एक्ट में सीज कर दिया । मामले का खुलासा करते हुए थानाध्यक्ष अमीत कुमार मिश्र ने बताया कि कोपागंज डांडी चट्टी हाईवे पर स्थित केएन कानवेन्ट स्कूल के पास बीते 27 जुलाई को निर्मला पत्नी किशोर राजभर निवासिनी सहरोज थाना कोपागंज जनपद मऊ और खुखुन्दवा प्राइमरी स्कूल के पास से माया यादव पत्नी बलवन्त यादव निवासिनी रेवरीडीह थाना कोपागंज जनपद मऊ का बीते 3 अगस्त को पर्स लूट हुई थी
थाना अध्यक्ष ने बताया कि मुकदमा दर्ज होने के बाद पुलिस आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए लगातार प्रयास कर रही थी ।जिसके बाद शुक्रवार को थाना अध्यक्ष अमित मिश्र, स्वाट टीम ने सर्विलांस टीम की मदद से उक्त महिलाओं के पास से हुई लूट के दो अदद मोबाइल फोन व 1500 रूपये व आधार कार्ड, पैन कार्ड निर्वाचन कार्ड, परिचय पत्र बरामद करते हुए घटना में प्रयुक्त एक अदद ग्लैमर मोटर साइकिल के साथ तीनों युवकों को 11:30 बजे दिन में रेवड़ी डीह स्थित छोटी सरजू नदी के पुल के पास से तीनों अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया ।
गिरफ्तार किए गए आरोपी. मोहम्मद तालिब पुत्र मतलूब निवासी मुंशीपुरा थाना कोतवाली नगर जनपद मऊ , मोहम्मद कासिम पुत्र साईद अहमद निवासी अलीनगर बड़ी कम्हरिया थाना कोतवाली नगर जनपद मऊ 3. मोहम्मद अली उर्फ सद्दाम पुत्र वशीर अहमद निवासी अलीनगर बड़ी कम्हरिया थाना कोतवाली नगर जनपद मऊ के निवासी हैं।