Uttarpradesh News: हृदय गति रुक जाने से बीज व्यवसाई की आकस्मिक मौत गांव में शोक की लहर

Uttarpradesh News: कोपागंज मऊ। कोपा कोहना गांव निवासी बीज व्यवसाई मिथलेश मौर्य का गुरुवार को सुबह हृदय गति रुक जाने से निधन हो गया। बीज व्यवसाई के आकस्मिक निधन की खबर सुनकर गांव में शोक की लहर दौड़ गई। बताया जाता है कि बीज व्यवसाई की आठ वर्ष पूर्व शादी हुई थी। इस दौरान पति पत्नी के बीच एक सात वर्ष का लड़का और एक ढाई वर्ष की लड़की है।
उधर बीज व्यवसाई के आकस्मिक निधन के बाद घर में चीख पुकार मच गई। पत्नी दहाड़े मार कर रोने लगी। उधर निधन की खबर जैसे ही गांव में फैली लोग अवाक रह गए। और मृतक के घर पहुंचे । जिसमें अमरजीत मौर्य, सुनील मौर्या, राजू मौर्य उदयभान ,मौर्या दीपक मौर्य पंकज तिवारी, शैलेश शर्मा ,अभय तिवारी, बंसी लाल गुप्ता शमशाद ,पूर्व प्रधान बुधराम राजभर ,अमित मौर्या ,देवेंद्र कुशवाहा ,राम ध्यान मौर्या ,लल्लन मौर्या ,अनिल मौर्य, अजीत मौर्य, हरिंदर मौर्या ,सोनू मौर्या ,बृजेश मौर्या ,जयप्रकाश मौर्या ,संजय समेत काफी संख्या में ग्रामीण मौजूद थे।