
UP News: देवेंद्र कुशवाहा: यूपी विधानसभा चुनाव को लेकर मतदान जारी है। सातवें चरण के तहत मऊ जिले में भी मतदान हो रहा है। वहीं शाम 06 बजे तक मऊ जिले में 57.02% मतदान हुआ है। मऊ जिले की मधुबन सीट पर शाम 06 बजे तक 55.23 प्रतिशत, घोसी सीट पर 56.87 प्रतिशत, मोहम्दाबाद गोहना सीट पर 58.03 प्रतिशत और मऊ सदर सीट पर 57.63 प्रतिशत मतदान हुआ है।
अपडेट– मऊ में शाम 05 बजे तक 55.04% मतदान
यूपी विधानसभा चुनाव को लेकर मतदान जारी है। सातवें चरण के तहत मऊ जिले में भी मतदान हो रहा है। वहीं शाम 05 बजे तक मऊ जिले में 55.04% मतदान हुआ है। मऊ जिले की मधुबन सीट पर शाम 05 बजे तक 53.78 प्रतिशत, घोसी सीट पर 54.98 प्रतिशत, मोहम्दाबाद गोहना सीट पर 55.52 प्रतिशत और मऊ सदर सीट पर 55.86 प्रतिशत मतदान हुआ है।
अपडेट– मऊ में दोपहर 03 बजे तक 46.88% मतदान
यूपी विधानसभा चुनाव को लेकर मतदान जारी है। सातवें चरण के तहत मऊ जिले में भी मतदान हो रहा है। वहीं दोपहर 03 बजे तक मऊ जिले में 46.88% मतदान हुआ है। मऊ जिले की मधुबन सीट पर दोपहर 03 बजे तक 46.40 प्रतिशत, घोसी सीट पर 48.03 प्रतिशत, मोहम्दाबाद गोहना सीट पर 46.12 प्रतिशत और मऊ सदर सीट पर 46.6 प्रतिशत मतदान हुआ है।
अपडेट– मऊ में दोपहर 01 बजे तक 37.08% मतदान
यूपी विधानसभा चुनाव को लेकर मतदान जारी है। सातवें चरण के तहत मऊ जिले में भी मतदान हो रहा है। वहीं दोपहर 01 बजे तक मऊ जिले में 37.08% मतदान हुआ है। मऊ जिले की मधुबन सीट पर दोपहर 01 बजे तक 37.90 प्रतिशत, घोसी सीट पर 37.85 प्रतिशत, मोहम्दाबाद गोहना सीट पर 36.23 प्रतिशत और मऊ सदर सीट पर 36.35 प्रतिशत मतदान हुआ है।
अपडेट– मऊ में सुबह 11 बजे तक 24.33% मतदान
यूपी विधानसभा चुनाव को लेकर मतदान जारी है। सातवें चरण के तहत मऊ जिले में भी मतदान हो रहा है। वहीं सुबह 11 बजे तक मऊ जिले में 24.33% मतदान हुआ है। मऊ जिले की मधुबन सीट पर सुबह 11 बजे तक 24.31 प्रतिशत, घोसी सीट पर 25.24 प्रतिशत, मोहम्दाबाद गोहना सीट पर 24.5 प्रतिशत और मऊ सदर सीट पर 23.37 प्रतिशत मतदान हुआ है।
अपडेट– मऊ में सुबह 9 बजे तक 8.96% मतदान
यूपी विधानसभा चुनाव को लेकर मतदान जारी है। सातवें चरण के तहत मऊ जिले में भी मतदान हो रहा है। वहीं सुबह 9 बजे तक मऊ जिले में 8.96% मतदान हुआ है।
मऊ सदर विधानसभा सीट से बसपा प्रत्याशी भीम राजभर ने मतदान कर दिया है। बता दें कि उनकी टक्कर सुभासपा के टिकट पर चुनाव लड़ रहे अब्बास अंसारी से मानी जा रही है। अब्बास, मऊ सदर विधानसभा से मौजूदा विधायक और बाहुबली मुख्तार अंसारी का बेटा है। वहीं, बीजेपी ने अशोक सिंह और कांग्रेस ने माधवेंद्र सिंह को प्रत्याशी बनाया है।