UP News: पालिकाध्यक्ष तैयब पालकी का ढोल नगाड़े व गाजे बाजे के साथ किया गया अभूतपूर्व स्वागत

UP News: मऊ समस्याओ से बेजार लोगो की जब उम्मीदे परवान चढ़ने लगती है। तो खुशिया देखते बनती है। नगर के मदनपुरा उत्तरी मुहल्ले के लोग रास्ते व अन्य जरूरी कार्य न होने से परेशान थे। सभासद प्रतिनिधि फिरोज अहमद ने जब वार्ड के जरूरी कार्य पालिकाध्यक्ष श्री पालकी से कराने का अनुरोध किया तो उन्होने उनके एक नही 5 निहायत जरूरी कार्यो का अधिकारियो से स्टीमेट बनाकर आगणन उनके समक्ष पेश करने को निर्देशित किया।
बजट आने पर पालिकाध्यक्ष ने उक्त वार्ड मे कार्य करवा दिए। इससे मुहल्ले वाले उनके वार्ड मे कार्यो का लोकार्पण करने जाने पर क्षेत्रावासियो का यह जोश व उल्लास देखने लायक था। श्री पालकी के स्वागत के इंतज़ार में वहा मौजूद हर कोई बेकरार दिख रहा था। बच्चे से लेकर बड़े तक, सबके चेहरे पर खुशी व गजब का उत्साह था।
जैसे ही पालिकाध्यक्ष तय्यब पालकी को लोगो ने मदनपुरा उत्तरी (डोमनपुरा खुदबगिया) में आते देखा लोगो ने ढोल, बाजे व पटाखों की आवाज़ के बीच पालिकाध्यक्ष श्री पालकी के ऊपर फूलों की बारिश करते हुए‘‘तय्यब पालकी ज़िंदाबाद‘‘ के नारे लगाने लगे। मुह्ल्ले मे इतने बड़े पैमाने पर विकास कार्य होने से प्रसन्न जनता का जोश व उल्लास देखने योग्य था। सभासद प्रतिनिधि फिरोज़ अहमद सब्बु ने कहा कि पालिकाध्यक्ष द्वारा हमारे वार्ड के साथ-साथ नगर के प्रत्येक वार्डो में विकास सम्बन्धी निर्माण कार्य कराये जा रहे है। जिससे हमारे वार्ड समेत पूरे शहर की सूरत तेजी से बदल रही है। हम इसके लिये श्री पालकी के अत्यन्त आभारी हैं।
लोकार्पण के बाद श्री पालकी ने कहा कि नगर के समुचित विकास के प्रति बोर्ड पूर्ण रूप से कार्य कर रहा है। पालिका कर्मियों, अधिकारियों एवं ठेकेदारों के कार्याें की मानीटरिंग भी मेरे द्वारा की जा रही है। पालिकाध्यक्ष ने बताया कि विकास से सम्बन्धित निर्माण कार्याें को तेजी से निपटाया जा रहा है। इस क्रम में उन्होंने बताया कि नगर क्षेत्र में पानी निकासी को सुचारू बानाने के लिये नाला एवं नाली की मरम्मत/निर्माण कराये जा रहे है, पाइप लाइन स्थापित की जा रही है, रोड लाइट की व्यवस्था एवं रास्ते बनायें जा रहे हैं, जलनिकासी की सुचारू व्यवस्था पर काम चल रहा है। जिससे नगर वासियों को बेहतर नागरिक सुविधा उपलब्ध रहे।
पालिकाध्यक्ष ने कहा कि हम नगर को सकारात्मक बदलाव एवं विकास की ओर ले जा रहे हैं और इसके लिये हमारे द्वारा नगर में बेहतर व्यवस्था देने हेतु आवश्यक संसाधनों की उपलब्धता पर भी काम किया जा रहा है। इस अवसर पर मुख्य रूप से सफाई एवं खाद्य् निरीक्षक सत्य प्रकाश, वार्ड सभासद गोरखनाथ, सभासद नसीम अख्तर, इश्तंेयाक, इस्लामुलहक, शफीकुर्रहमान, मुजीब, राजू, अब्दुल्लाह, नौशाद, सरफराज़ आदि के इलावा सैकड़ो की संख्या में स्थानीय लोग मौजूद रहे।