
UP News: कोपागंज में चोरों का आतंक, ताजा मामला कोपागंज थाने के अंतर्गत पुराने कोपा गांव का है जहाँ घर के बाहर बाँधी भैस व बड़ा बकरा व बड़ी बकरी खोल ले गए। आपको बता दें कि पुराने कोपा गांव के निवासी विजय कुमार पिता तूफानी एक गरीब व्यक्ति है, जो मेहनत मजदूरी कर अपना गुजर बसर करता है। किसी तरह अपना परिवार चलता है।
बच्चों के खाने पीने के लिए उसने एक भैस लागभग एक साल पहले खरीदी थी। लेकिन चोरो को बिजय के पास भैस रहना गवारा नहीं गया और बीती रात भैस को दरवाजे से खोल ले गए। साथ ही भैंस के पास बधे बड़ा बकरा व एक बड़ी बकरी को खोलकर ले गये भैस की कीमत लगभग 35 से 40 हजार रुपये और बकरे वह बकरी की कीमत20 हजार बताई जा रही है बताई जा रही है।
वहीँ बिजय कुमार की माने तो शाम को वह सभी लोग खाना पानी करके हमेशा की तरह जानवर को अपने दरवाजे पर बांध कर सो गए सुबह जब नींद खुली तो घर से बाहर निकलने के लिए दरवाजा खोला तो दरवाजा बाहर से बंद पाया शोर मचाने पर अगल बगल के आकर दरवाजा खोला घरवालो ने देखा की दरवाजे पर भैस व बकरा व बकरी नहीं है तो लोगो ने ढूढना शुरू कर दिया।
काफी देर ढूढ़ने के बाद भैस के खूटे के पास ध्यान से देखा तो भैंस की आधी रस्सी खूंटी में बधी दिखाई दी जिससे यह बात तो साफ हो गई थी। भैस को अज्ञात चोरों ने खोल लिया तभी आनन फानन में घर वालो ने नजदीकी पुलिस को सुचना दी। जानकारी करने पर पता चला की जानवरो की कीमत लगबग 35 से 40 हजार के लगभग कीमत बताई जा रही है।