
UP News: देवेंद्र कुशवाह: कोपागंज मऊ। कोपागंज थाना क्षेत्र के कुर्थीजाफरपुर बाजार से स्कूल जाने के लिए निकलीं दो लड़कियों को रास्ते में अकेला देख स्कार्पियो सवार दो युवकों द्वारा जबरदस्ती ले जाने की घटना के बाद स्थानीय लोगों की मदद से दोनों लड़कियों को बचा लिया गया।
जबकि स्कॉर्पियो समेत दोनों युवकों को पकड़ लिया गया । पुलिस दोनों आरोपियों को हिरासत में लेकर कार्रवाई में जुटी हुई है। फिलहाल इन दोनों लड़कियों समेत दोनों आरोपीयों को दक्षिण टोला थाने की पुलिस ने कोपागंज पुलिस को सुपुर्द कर दिया। बताया जाता है कि कुर्थी जाफरपुर बाजार के एक युवक की बहन और चचेरी बहन के साथ सोमवार को वहीं के एक इंटर कॉलेज में पढ़ने जा रही थीं ।इसी दौरान स्कार्पियो सवार दो मुस्लिम युवकों की नजर लड़की पर पड़ी तो वे लड़कीयों को पकड़ लिया।
और जबरदस्ती स्कॉर्पियो में बैठाने के बाद भाग निकला। इसी दौरान लड़कीयों के शोर मचाने पर स्थानीय लोगों तत्काल पुलिस को सूचना देते हुए स्कॉर्पियो का पीछा करने लगे उधर सूचना के बाद हरकत में आई दक्षिण टोला पुलिस ने बरलाई मोड़ हनुमान मंदिर के पास पहुंच गई,
और घेराबंदी कर दोनो युवकों को हिरासत दोनों लड़कियों को बरामद कर लिया। पकड़े गए दोनों युवकों में एक युवक वैजापुर जबकि दूसरा थाना दक्षिण टोला का रहने वाला है। इस संबंध में अपनी बहन व चचेरी बहन को स्कार्पियो सवार दोनों युवकों द्वारा अगवा किए जाने जाने का आरोप लगाते हुए पुलिस को लिखित तहरीर दी है। पुलिस दोनों आरोपियों से पूछताछ में जुटी हुई है।