
UP News: कोपागंज- कोरोना वायरस संक्रमण काल में लाकडाउन के दौरान व्यापार ठप हो गया था। इससे सबसे अधिक असर ठेला-पटरी दुकान लगाने वालों पर पड़ा था। कोरोना काल में बचत के पैसे खाने में खत्म हो गए थे।
लाकडाउन हटा लेकिन व्यापार जस का तस ठप पड़ा रहा। दुकानदारों के सामने सबसे बड़ा संकट था कि वह रुपये का जुगाड़कर अपने व्यवसाय को फिर से शुरू कर सकें। कोपागंज नगर पंचायत द्वारा नगर पंचायत के मीटिंग हॉल में कैंप लगाकर व्यापारियों के डूबती उम्मीदों को नई रोशनी सरकार की स्वनिधि योजना ने दिया।
इस योजना ने छोटे दुकानदारों को उनका खोया सम्मान पाने और रोजगार को फिर से शुरू करने में मदद की। अधिशासी अधिकारी श्री जयप्रकाश ने बताया की पीएम स्वनिधि योजना के तहत लाभ पाने के बाद छोटे वेडरों के जीवन में आए ऐसे में दुकान पर एक दिन बैंक के अधिकारियों के साथ ही अन्य लोग आए।
उन्होंने प्रधानमंत्री के स्वनिधि की योजना के बारे में जानकारी दी। इसके बाद कागजात लेकर खुद ही फार्म भी भरा। कुछ दिन बाद पैसे खाते में आ गए। इसके बाद दुकान दोबारा से शुरू हो सका। इस दौरान अधिशासी अधिकारी श्री जयप्रकाश, लिपिक रामप्रसाद यादव, कंप्यूटर ऑपरेटर अलंकार वर्मा, अंजनी सिंह, राजेश यादव, घनश्याम एवं नागरिक उपस्थित रहे