
UP News: कोपागंज। रमजान माह के चौथे जुमे को अलविदा जुमा की नमाज अदा की गई। अलविदा जुमा नमाज को लेकर मस्जिदों में नमाजियों की भारी भीड़ उमड़ी। तमाम रोजेदारों ने रोजा रखते हुए अलविदा जुमे की नमाज अदा की और रात में तरावीह की नमाज अदा की। जुमे की नमाज के बाद मुल्क व कौम की तरक्की की दुआ की गई।
3 अपैल से मुकद्दस रमजान माह की शुरुआत हुई। 29अपैल को चौथे जुमे पर अलविदा जुमा की नमाज अदा की गई। गांव-कस्बों से लेकर शहर की जामा मस्जिद तक में भारी भीड़ रही। कई स्थानों पर तो नमाजियों ने मस्जिद मे सफे बिछाकर भी नमाज अदा की। नगर स्थित जामा मस्जिद में अदा कराई। इसके साथ ही मुल्क व कौम की तरक्की के लिए दुआ की गई। उन्होंने रोजे की फजीलत बयां करते हुए कहा कि यह आखिरी अशरा चल रहा है, इसमें अधिक से अधिक इबादत करें। इस तेज धूप व गर्मी में की गई इबादत का सिला अल्लाह तआला अपने हाथों से देगा। साथ ही तालीमी इदारों के लिए भी दुआ की गई।
गांव से लेकर शहर तक जामा मस्जिद में अलविदा जुमा की नमाज अदा कर अल्लाह के बताए रास्तों पर चलने की हिदायत दी गई और माह ए रमजान में बरसने वाली अल्लाह की रहमतों और बरकतों को बताया। कहा कि अल्लाह इस एक महीने में अपनी रहमतों की बारिश करता है, हर मुसलमान पर रोजा फर्ज है। इसके साथ ही मुल्क और कौम की तरक्की की दुआ की गई। ग्रामीण क्षेत्रों में भी रमजान के चौथे व अलविदा जुमे पर क्षेत्र की मस्जिदें भरी रही। नमाज के बाद इमाम ने दुआ कराई।
दुआ में देश की अमन चेन व तरक्की के लिए दुआ की गई। साथ ही रमजान के पाक महीने पर तकरीर भी की गई। कोपागंज में शुक्रवार को दिन निकलते ही कस्बा सहित क्षेत्र के गांव में रोजेदारों ने अलविदा जुमा की तैयारी शुरु कर दी। समय पहले ही मस्जिदें नामाजियों से खचाखच भर गई।सभी रोजेदारों ने अलविदा जुमा की नमाज अदा कि।माह-ए-रमजान में आखिरी जुमे कों खास मना जाता है।जुमा अलविदा को लोग छोटी ईद के रूप में मनाते हैं।वहीं जुमा अलविदा की नमाज के दौरान सुरक्षा चाक-चौबंद रही।
कोपागंज में जुम्मा अलविदा के मौके पर नमाज पढ़ने वालों से मस्जिद भरी रही। नमाज खत्म होने के बाद देश की तरक्की, अमन और चेन की दुआ की गई। इस मौके पर मौलानाओं ने धर्म के साथ ही गरीबों की मदद करने का आहवान किया। नमाज के समय तकरीर करते हुए मौलाना ने कहा कि रोजा रखना अपने मन की बुराइयों को दूर करने के साथ-साथ गरीबों मिस्कीनों की भलाई करने पर अल्लाह बहुत खुश होता है।
उन्होंने दीनी तालीम बच्चों को देने पर भी जोर दिया। नेक और हल्लाल रिजक खाकर अपनी जिंदगी वैसे ही बितानी चाहिए,जैसे ही नवी -ए करीम ने बिताई इनसेट सुरक्षा के बाबत कोपागंज थाना अध्यक्ष हरिराम मौर्य व कस्बा इंचार्ज ज्ञान प्रकाश यादव अपने महिला पुरुष सिपाहियों के साथ सुरक्षा की कमान संभाले रहे लोगों से अपील करते रहे अफवाहों पर ध्यान ना दें शांतिपूर्ण अपना त्यौहार मनाए
One Comment