
UP News: विजय विश्वास पंत आयुक्त आजमगढ़ मंडल आजमगढ़ की अध्यक्षता में आगामी होली एवं शबे बरात के त्यौहार को सकुशल संपन्न कराए जाने के उद्देश्य से कलेक्ट्रेट सभागार में पुलिस उपमहानिरीक्षक अखिलेश कुमार आजमगढ़, जिलाधिकारी अरुण कुमार, पुलिस अधीक्षक सुशील घुले मुख्य विकास अधिकारी राम सिंह वर्मा, मुख्य चिकित्सा अधिकारी, समस्त उप जिलाधिकारी, समस्त क्षेत्राधिकारी, समस्त थानाध्यक्ष एवं समस्त अधिशासी अभियंता के साथ बैठक संपन्न हुई।
बैठक के दौरान जिलाधिकारी अरुण कुमार ने बताया कि जिला मुख्यालय स्तर पर होली एवं शबे बरात त्यौहार को लेकर समस्त तैयारियां पूर्ण कर ली गई है। पुलिस अधीक्षक द्वारा सभी क्षेत्राधिकारियों एवं उप जिलाधिकारियों द्वारा किए गए तैयारियों के बारे में अवगत कराने को कहा गया । जिसपर क्षेत्राधिकारी सदर ने त्यौहार की तैयारियों के बारे में बताया कि रामपुर चकिया, खेदुपूरा एवं राजाराम पूरा शहर तथा अन्य जगहों से जुलूस निकाला जाता है। जिन रास्तों से जुलूस निकालें जाते है उन रास्तों का चिंहीकरण कर लिया गया है।
जिसपर पुलिस बल तैनात रहेगी। क्षेत्राधिकारी मोहम्मदाबाद गोहना द्वारा बताया कि संवेदनशील जुलूसो का चिंहीकरण कर लिया गया है, जिसे ध्यान में रखकर सभी तैयारियां पूर्ण कर ली गई है। सभी क्षेत्राधिकारी एवं उप जिलाधिकारियों द्वारा अपने-अपने संबंधित क्षेत्रों में पूर्ण तैयारी की जानकारी दी गई। जिसपर पुलिसउप महानिरीक्षक संतुष्ट दिखे।
उप महानिरीक्षक पुलिस ने बताया की शुक्रवार के दिन होली का त्यौहार पड़ने के कारण मुस्लिम समुदाय के लोग नमाज अदा करेंगे।
जिसका विशेष रूप से ध्यान देना होगा। उन्होंने बताया कि जिन व्यक्तियों पर संदेह हो कि त्यौहार के दिन समस्या उत्पन्न कर सकतें हैं, उन पर विशेष ध्यान रखे। उन्होंने कहा कि शराब की दुकानों का निरंतर जांच करें जिससे मिलावटी व नकली शराब की बिक्री न होने पाए। उन्होंने कहा कि त्यौहार की तैयारियों में लगे पुलिस अधिकारियों द्वारा किसी भी प्रकार की लापरवाही क्षम्य नहीं की जाएगी।मंडला आयुक्त द्वारा बताया गया कि पिछले 2 सालों से होली न होने के कारण तथा चुनाव के ठीक बाद होली त्यौहार मनाया जाएगा इसलिए यह त्यौहार महत्वपूर्ण है जिस पर छोटी-छोटी बातों का भी विशेष ध्यान देना होगा।
उक्त अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी, पुलिस अधीक्षक, मुख्य चिकित्सा अधिकारी, समस्त क्षेत्राधिकारी, समस्त उप जिलाधिकारी सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे