
UP Budget 2022: योगी आदित्यनाथ सरकार 2.0 का बजट विधानसभा में पेश हो रहा है। वित्त मंत्री सुरेश खन्ना ने अपने बजट भाषण की शुरुआत केंद्र की मोदी और प्रदेश की योगी सरकार के लिए कविता की पंक्तियों, ‘नाविक की धैर्य परीक्षा क्या यदि धाराएँ प्रतिकूल न हों..’ से की। यह अब तक का सबसे बड़ा और पेपरलेस बजट है। वित्त मंत्री सुरेश खन्ना लगातार छठवीं बार बजट पेश कर रहे हैं। इस बार बजट का आकार 6 लाख 15 हजार 518 करोड़ 97 लाख रुपए का है। इसमें किसानों, महिलाओं और युवाओं पर फोकस किया गया है। सरकार ने अपने तमाम चुनावी वादों को पूरा करने के लिए बजट में प्रावधान किया है
यूपी विधानसभाा में 2022-23 का बजट पेश होने के बाद आयोजित प्रेेस कॉन्फ्रेंस में सीएम योगी ने कहा कि यह आत्मनिर्भर भारत के संकल्प की सिद्धि का बजट है। उन्होंने कहा कि संकल्प पत्र के वादों को पूरा करने के साथ ही नए संकल्पों को भी शामिल किया गया है। बजट के मुख्य प्रावधानाें का उल्लेख करते हुए उन्होंने कहा कि अब उज्जवला योजना के लाभाार्थियों को वर्ष में 2 सिलेंडर मुफ्त मिलेंगे। अगले 5 साल में मुफ्त सिंचाई का लक्ष्य हैै। हर परिवार के एक व्यक्ति को रोजगार मिलेगा। एमबीबीएस की सीटें दोगुनी होंगी। उन्होंने कहा कि बजट में युवाओं के सशक्तिकरण पर विशेष ध्यान दिया गया है