
रायपुर। खैरागढ़ उपचुनाव के लिए बीजेपी और कांग्रेस दोनों जमकर प्रचार कर रहे हैं। वहीं केंद्रीय मंत्री प्रहलाद पटेल (Prahlad Patel) का आज से 3 दिवसीय छत्तीसगढ़ दौरे पर रहेंगे। वे कुछ ही देर में रायपुर पहुंचेंगे।
रायपुर में BJP कार्यकर्ताओं से चर्चा करेंगे। इसके बाद भिलाई के विश्राम गृह में रात्रि विश्राम करेंगे। फिर 6 और 7 अप्रैल को खैरागढ़ में प्रचार प्रसार करेंगे। जानकारी के अनुसार केंद्रीय मंत्री साल्हेवारा और छुईखदान में सभा को संबोधित कर सकते हैं।