
कार्तिक आर्यन (Kartik Aaryan) और कियारा आडवाणी (Kiara Advani) की फिल्म ‘भूल भुलैया 2’ (Bhool Bhulaiyaa 2) का ट्रेलर रिलीज हो गया है. फिल्म का ट्रेलर काफी मजेदार है, जिसे बहुत पसंद किया जा रहा है. राजपाल यादव ने एक बार फिर अपनी कॉमेडी का जमकर तड़का लगाया है
ट्रेलर में कार्तिक आर्यन (Kartik Aaryan) तांत्रिक के रोल में नजर आ रहे हैं, जो दावा करते हैं कि वो भूतों को देख सकते हैं, लेकिन फिर उनका सामना मंजुलिका नाम की खतरनाक आत्मा से होता है जिसके बाद उनके होश उड़ जाते हैं. वहीं ट्रेलर में कियारा और कार्तिक के बीच रोमांस भी देखने को मिल रहा है. तब्बू भी इस फिल्म में अहम हिस्सा हैं जिनकी झलक ट्रेलर में दिखी है. यहां पर देखें ‘भूल भुलैया 2’ (Bhool Bhulaiyaa 2) फिल्म का ट्रेलर
बता दें कि फिल्म ‘भूल भुलैया 2’ (Bhool Bhulaiyaa 2) का निर्देशन अनीस बाज्मी ने किया है. मूवी के डायलॉग्स फरहाद सामजी और आकाश कौशिक ने मिलकर लिखे हैं. ये अक्षय कुमार की सुपरहिट फिल्म ‘भूल भुलैया’ का सीक्वल है, जो साल 2007 में रिलीज हुई थी. फिल्म को भूषण कुमार, कृष्णा कुमार, मुराद खेतानी और अंजुम खेतानी ने मिलकर प्रोड्यूस किया है, जो 20 मई 2022 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी