
पिछले कुछ समय से बॉलीवुड अभिनेता शाहिद कपूर (Shahid Kapoor) और अभिनेत्री मृणाल ठाकुर (Mrunal Thakur) अपनी आगामी फिल्म जर्सी (Jersey) के प्रमोशन में बिजी थे। शाहिद कपूर और मृणाल ठाकुर स्टारर फिल्म जर्सी 31 दिसंबर को रिलीज होने वाली थी (Jersey Film Release Date)। लेकिन इस फिल्म का लंबे समय से इंतजार कर रहे फैंस को झटका लगा है।
ऐसा इसीलिए क्योंकि हाल ही में फिल्म मेकर्स ने इस फिल्म के रिलीज डेट को पोस्टपोन करने का फैसला लिया है (Film Jersey Release Date Get Postponed)। जैसे ही यह खबर सामने आई वैसे ही शाहिद कपूर और मृणाल ठाकुर के फैंस को झटका लगा है। फिलहाल इस फिल्म के नए रिलीज डेट का ऐलान होना बाकी है। लेकिन यह कयास लगाए जा रहे हैं कि जल्द ही इस फिल्म के नए रिलीज डेट का ऐलान हो सकता है।
पोस्टपोन हुई फिल्म जर्सी की रिलीज डेट
हाल ही में यह खबर आई है कि शाहिद कपूर और मृणाल ठाकुर स्टारर फिल्म जर्सी की रिलीज डेट को पोस्टपोन कर दिया है। शाहिद कपूर की यह फिल्म इस वर्ष 31 दिसंबर को रिलीज होने वाली थी। लेकिन अब ऐसा नहीं होगा। दर्शकों को लंबे समय से इस फिल्म का इंतजार था लेकिन अब उनका इंतजार और बढ़ गया है।
फिल्म मेकर्स जल्द ही इस फिल्म के नए रिलीज डेट की घोषणा कर सकते हैं। भारत में कोविड-19 के केसेज में बढ़त देखी जा रही है। इस वजह से हाल ही में दिल्ली में थियेटर्स बंद करने का आदेश जारी किया गया था। कोविड-19 के बढ़ते केसेज की वजह से शायद फिल्म मेकर्स ने इस फिल्म के रिलीज को पोस्टपोन करने का फैसला लिया है