
धरती का स्वर्ग कहे जाने वाले कश्मीर में 90 के दशक में कश्मीरी पंडितों पर हुए अत्याचार पर आधारित फिल्म ‘द कश्मीर फाइल्स’ (The Kashmir Files) को दर्शकों का बेशुमार प्यार मिल रहा है। सच्ची घटना पर बनी इस फिल्म से लोगों की भावनाएं जुड़ी हैं। विवेक अग्निहोत्री के निर्देशन में बनी इस फिल्म की तारीफ पीएम नरेन्द्र मोदी भी कर चुके हैं। अब तक 8 राज्यों में टैक्स फ्री होने के बाद इस फिल्म को बिहार सरकार ने भी टैक्स फ्री कर दिया है। इस कड़ी में बिहार 9वां राज्य बन चुका है।
बिहार के उपमुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद ने बुधवार को कहा कि ये फिल्म राष्ट्रवाद से प्रेरित है। उन्होंने कहा कि ‘द कश्मीर फाइल्स’ कश्मीर की तत्कालीन स्थिति और वास्तविकताओं को सटीक रूप से दिखाती है। ताराकिशोर प्रसाद ने ट्वीट किया- ‘कश्मीर फाइल्स पूरे बिहार राज्य में टैक्स-फ्री होगी, ताकि आम लोग आसानी और सहूलियत के साथ फिल्म देख सकें