
टीम इंडिया (team india) इस वक्त इंग्लैंड के दौरे पर हैं जहां उसे न्यूजीलैंड के विरुद्ध पहले आइसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (ICC World Test Championship) का फाइनल मैच खेलना है। इसके बाद इस टीम को 4 अगस्त से इंग्लैंड के खिलाफ 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है। भारतीय टीम ने हाल ही में इंग्लैंड को अपनी धरती पर चार मैचों की टेस्ट सीरीज में 3-1 से हराया था और ऐसे में उम्मीद की जा रही है कि, इंग्लिश टीम अब अपनी सरजमीं पर पटलवार करेगी। टेस्ट सीरीज रोमांचक जरूर होगी साथ ही साथ इंग्लैंड की कोशिश होगी कि वो अपनी पिछली हार का बदला भी ले, लेकिन टीम इंडिया के ओपनर बल्लेबाज सुनील गावस्कर का मानना है कि, इंग्लैंड इस बार टेस्ट सीरीज में भारत को नहीं हरा पाएगा।
सुनील गावस्कर (Sunil Gavaskar) के मुताबिक इस बार टीम इंडिया (team india) को इंग्लैंड नहीं हरा पाएगा और इस टेस्ट सीरीज में भारत को जीत मिलेगी। गावस्कर ने ये भी बताया कि, भारत कितने के अंतर से इस टेस्ट सीरीज को जीतेगा। गावस्कर ने टेलीग्राफ से कहा कि, भारत व इंग्लैंड के बीच टेस्ट सीरीज टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल के छह सप्ताह के बाद खेला जाएगा। ऐसे में टीम इंडिया पर इस मैच के रिजल्ट का असर बहुत कम या फिर नहीं के बराबर होगा। टेस्ट सीरीज अगस्त-सितंबर में खेली जाएगी तो भारत इस सीरीज को 4-0 से जीतेगा। भारतीय दौरे पर पिच को लेकर रोने वाला इंग्लैंड इस बार टीम इंडिया के लिए ग्रीन पिच खेलने के लिए उपलब्ध करवाए।