
रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (Bhupesh Baghel) से आज यहां उनके निवास कार्यालय में रामपुर विधानसभा क्षेत्र के 6 ग्राम पंचायतों से आए सरपंचगण ने सौजन्य मुलाकात की । इस अवसर पर कृषि मंत्री रविन्द्र चौबे भी उपस्थित थे । उन्होंने ग्राम पंचायत क्षेत्र में सीसीरोड निर्माण सहित विभिन्न विकास कार्यों के संबंध में मुख्यमंत्री को ज्ञापन सौंपा।
मुख्यमंत्री ने सरपंचों को उचित पहल का आश्वासन दिया। सरपंचों में ग्राम पंचायत बगबुड़ा से पुष्पा कंवर, ग्राम पंचायत कुकरीचोली से दीप्ति कमल, ग्राम पंचायत सेमीपाली से चमेली कंवर, ग्राम पंचायत नकटीखार से कुमारी रूपा तिर्की, ग्राम पंचायत देवरमाल से श्रीमती नंदनी कंवर और ग्राम पंचायत कुदुरमाल से पदमा कंवर उपस्थित थीं