
नई दिल्ली: एसएसकेएम अस्पताल से KK का शव रबिंद्र सदन पहुंचा है. उनके कॉफिन को कोलकाता पुलिस जवान ने कैरी किया है. यहां उन्हें सलामी दी जा रही है. यहां पर बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी केके के परिवार के साथ मौजूद रहीं
विज्ञापन
नई दिल्ली: एसएसकेएम अस्पताल से KK का शव रबिंद्र सदन पहुंचा है. उनके कॉफिन को कोलकाता पुलिस जवान ने कैरी किया है. यहां उन्हें सलामी दी जा रही है. यहां पर बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी केके के परिवार के साथ मौजूद रहीं
#WATCH पश्चिम बंगाल: गायक कृष्णकुमार कुन्नथ(केके) को कोलकाता के रवींद्र सदन में श्रद्धांजलि अर्पित की गई। pic.twitter.com/VipnI4eDNN
— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 1, 2022
पश्चिम बंगाल: गायक कृष्ण कुमार कुन्नथ(केके) के परिवार ने कोलकाता के रवींद्र सदन में कृष्ण कुमार कुन्नथ को श्रद्धांजलि दी। pic.twitter.com/7w5emERXJd
— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 1, 2022
‘प्रबुद्ध जनता’ जनवादी पत्रकारिता करता है। यह संविधान, लोकतंत्र और सामाजिक न्याय पर चलने वाला एक डिजिटल मीडिया है। अगर आप भी चाहते हैं कि ‘प्रबुद्ध जनता समाचार’ हमेशा हाशिए पर खड़े लोगों की आवाज़ बुलंद करता रहे और तुरंत की सभी लेटेस्ट खबरे आप तक पहुंचाता रहे तो इसे हम तभी जारी रख सकते हैं अगर आप हमारी रिपोर्टिंग, लेखन और तस्वीरों के लिए हमारा सहयोग करेंगें इसलिए हमारी आपसे यह अपील है कि आप स्वेच्छा से प्रबुद्ध जनता समाचार का सहयोग करें। जिससे हमारी समाचार कवरेज़ खासकर फील्ड रिपोर्टिंग को मदद मिल सके।