RussiaUkraineWar: रूस ने फिर कीव पर किया हमला, धमाकों की आवाज से गूंज उठा शहर

RussiaUkraineWar: यूक्रेन की राजधानी कीव पर कब्जे की जंग जारी है. रूस और यूक्रेन के बीच जारी जंग के पांचवें दिन कीव में जबरदस्त बम धमाकों की आवाज गूंज रही है. रूस ने कीव पर हमला कर दिया है. रूस की ओर से किए लगातार हमलों से कीव शहर थर्रा उठा.
कीव में सायरन की आवाज गूंज रही है. कीव पर रूसी हमले की जानकारी द कीव इंडिपेंडेंट ने दी है. द कीव इंडिपेंडेंट के मुताबिक यूक्रेन की राजधानी कीव पर रूस ने जोरदार हमला कर दिया है. कीव में कई जगह जोरदार धमाकों की आवाज सुनाई दी है. कई धमाकों से राजधानी कीव दहल उठी है.
कई इलाकों में एक के बाद एक कई धमकों की आवाज सुनी गई है. जोरदार धमाकों के बाद कीव में सायरन की आवाज गूंज रही है. सायरन का मतलब होता है लोगों को इस बात के लिए अलर्ट करना कि लोग अपने नजदीकी बंकर में शरण ले लें. कीव के लोग बंकर के साथ ही लोग मेट्रो स्टेशनों में शरण ले रहे हैं. कीव में लोग सुरक्षित स्थान पर शरण ले रहे हैं