Russia Ukraine war: यूक्रेन के कई इलाकों में घुसी रूस की पैदल सेना, 7 की मौत और 9 घायल

Russia Ukraine war: रूस-यूक्रेन सीमा पर घटनाक्रम आज बहुत तेजी से बदल रहे हैं. यूक्रेन में रूस ने सैन्य कार्रवाई की शुरुआत कर दी है. यूक्रेन के अलग-अलग हिस्सों में गुरुवार सुबह धमाके भी सुनाई दिए हैं. फिलहाल अमेरिका ने रूस को चेताया है.
वहीं चीन ने मामले को शांति से सुलझाने की गुजारिश की है. इधर यूक्रेन की सरकार ने अब वहां मार्शल लॉ लागू कर दिया है. यूक्रेन में रूस के हमले की वजह से 7 लोगों की मौत हो गई है. वहीं 9 जख्मी बताए जा रहे हैं. बॉर्डर गार्ड्स ने बताया है कि रूस की ग्राउंड फोर्स भी यूक्रेन में घुस गई है
मिसाइल अटैक के बाद यूक्रेन के मारियुपोल (Mariupol) शहर में टैंक देखे गए हैं. इसके अलावा वहां एयरपोर्ट के पास मौजूद सेना की जगह पर धुआं निकलता देखा गया है. दूसरे शहरों में एयरपोर्ट पर भी हमले हुए हैं.