
Road Accident: रांची। राजधानी रांची के बुंडू थाना क्षेत्र के एनएच-33 मार्ग पर राज दरबार रेस्टोरेंट के समीप बुधवार की रात दो बाइक आपस में टकरा गए. जिसमें एक की मौत हो गई और दो लोग घायल हो गए. घायल व्यक्ति को प्राथमिक उपचार के लिये नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया और प्राथमिक उपचार के बाद रिम्स में भर्ती कराया गया है.
जिसकी हालत गम्भीर बताई जा रही है. रांची से बुंडू की ओर आ रही स्कूटी जेएच01ईके1186 का गलत दिशा में जा रही होंडा शाइन जेएच 22ए 8217 के साथ आमने सामने भीड़ गई. टक्कर इतना तेज थी कि स्कूटी के आगे का भाग बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया
होंडा शाइन में सवार मृतक राजु मुंडा 27 वर्ष दारुहातु निवासी बंजारा बाजार के समीप सीएससी केंद्र चलता था. घायलों में रातु रोड रांची निवासी रोशन तिर्की (33 वर्ष) शिव टोली रामपुर निवासी विवेक कुमार बड़ाइक (32 वर्ष) बताया जाता है. घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर ईलाज के लिए रिम्स भेज दिया गया