
Road Accident: हाइवे पर गांव खुड्डा जंडिक के पास भयानक सड़क हादसा होने का समाचार प्राप्त हुआ है। सड़क दुर्घटना में मोटरसाइकिल सवार एक महिला की मौत हो गई और उसका भाई घायल हो गया। हादसा दोपहर करीब 3.30 बजे का है। जानकारी के अनुसार मोटरसाइकिल सवार भाई बहन बस की चपेट में आ गए।
हादसे में महिंदर कौर पत्नी कश्मीर सिंह निवासी खडियाला सैणियां की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उसका भाई दविंदर सिंह पुत्र निरंजन सिंह निवासी खोखर दवाखरी गंभीर घायल हो गया जिसे टांडा के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया। मौके पर पहुंची पुलिस की टीम ने बस को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। यह पता लगाया जा रहा है कि हादसा किन परिस्थितियों में हुआ
‘द मूकनायक’ जनवादी पत्रकारिता करता है. यह संविधान, लोकतंत्र और सामाजिक न्याय पर चलने वाला चैनल है. अगर आप भी चाहते हैं कि ‘द मूकनायक’ हमेशा हाशिए पर खड़े लोगों की आवाज़ बुलंद करता रहे, बेजुबानों की पीड़ा दिखाते रहे तो सपोर्ट करें !.