
Road Accident: शिवपुरी। कोतवाली थानांतर्गत रातौर की पुलिया के पास मंगलवार की अलसुबह साढ़े चार बजे यात्रियों से भरी बस पलटने के कारण उसमें सवार तीन दर्जन बाराती घायल हो गए जबकि एक बाराती की मौत हो गई।
बताया जा रहा है कि यह हादसा ड्रायवर को नींद आने के कारण घटित हुआ है। हादसे के पीछे ड्रायवर की लापरवाही बताई जा रही है। पुलिस ने सभी घायलों को उपचार के लिए जिला अस्पताल भर्ती कराया है। पुलिस ने मामले की विवेचना शुरू कर दी है। फतेहपुरके पास स्कार्पियो पलटने से भी दो लोगों की मौत हो गई
जानकारी के अनुसार ईसागढ़ निवासी जगन्नाथ जाटव के बेटे बलवीर की बारात सोमवार को ग्राम सिरसौद आई थी। इसी क्रम में बस चालक अल सुबह साढ़े चार बजे बस में बारातियों को भरकर वापिस ईसागढ़ के लिए रवाना हुआ। इसी क्रम में जब वह ग्राम रातौर की पुलिया के पास पहुंचा तभी ड्रायवर की नींद लग जाने के कारण बस अनियंत्रित होकर बीच सड़क पर पलट गई
हादसे में बस में सवार करीब तीन दर्जन बाराती घायल हो गए जबकि एक बाराती कमल किशोर पुत्र रतन लाल जाटव उम्र 36 साल निवासी सैमरी की मौत हो गई। इसके अलावा बस में ही सवार दूल्हे का भांजा शिवा उर्फ कल्ला पुत्र करण सिंह जाटव उम्र 8 साल गंभीर रूप से घायल है। कई बारातियों को मामली चोटें आई हैं। पुलिस ने घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंच कर सभी घायलों को उपचार के लिए जिला अस्पताल भर्ती करवाया। पुलिस ने मामले की विवेचना शुरू कर दी है
बताया जा रहा है कि जिस बस में यह बारात आई थी वह बस अशोकनगर और शिवपुरी के बीच चलती है। बस चालक रात काे बारात लेकर सिरसौद आया और इसके बाद सुबह बस वापिस अपने रूट पर जा सके, इसी मंशा से बस चालक आधी रात को ही बारातियों को जगाकर बस में भर बारात को वापिस लेकर ईसागढ़ जाने लगा ताकि वह समय रहते बारात को उसके गंतव्य तक पहुंचा कर बस को वापिस रूट पर ले जा सके। बस चालक के इसी लापरवाही भरे प्रयास का परिणाम यह सड़क हादसा रहा है
अगर बस में सवार यात्रियों की मानें तो बस चालक को बारात ईसागढ़ पहुंचाने की इतनी जल्दी थी कि वह न सिर्फ बस को तेजी व लापरवाही से चला रहा था बल्कि उसने रास्ते में बारातियों के कहने के बाबजूद पीने का पानी भरने तक के लिए बस को नहीं रोका। इसी दौरान चालक को संभवत: नींद का झोंका आया और उसे घटना स्थल पर मोड़ समझ नहीं आया। यही वजह रही कि बस अनियंत्रित होकर पलट गई