
केशकाल। बड़ेडोंगर में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (Bhupesh Baghel) ने भेंट मुलाकात में कहा -आज बड़ेडोंगर में माई का दर्शन कर आपसे भेंट मुलाकात करने आया हूं। आपके लिए आज यहां सारे अधिकारी भी आए हैं, मंत्री और सांसद भी आए हैं।भेंट-मुलाकात का उद्देश्य है कि मंत्रालय में बनी हितकारी योजनाएं आप सब तक पहुंच रही हैं या नहीं ? ये जानना है।
वही कोरई पंचायत के ओबीसी वर्ग के निवासियों ने वनाधिकार पट्टा नही मिलने की शिकायत की है। मुख्यमंत्री ने उन्हें नियमों की जानकारी दी और कलेक्टर को समस्या के समाधान के निर्देश दिए। उरांदाबेड़ा निवासी गिरिज बाई ने बताया कि उन्हें हाट बाजार योजना के तहत मुफ्त में इलाज मिलता है