
नई दिल्ली: इन दिनों पूरे देश में डायरेक्टर विवेक अग्निहोत्री (Vivek Agnihotri) की फिल्म ‘द कश्मीर फाइल्स’ (The Kashmir Files) को लेकर एक बहस शुरू हो चुकी है. फिल्म ने देश के एक बड़े मुद्दे को लेकर आवाज उठाई है. यह फिल्म कश्मीरी पंडितों पर हुए अत्याचार और उनके पलायन पर आधारित है.
इस फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर जमकर रिस्पॉन्स मिल रहा है. लेकिन फिल्ममेकर राम गोपाल वर्मा (Ram Gopal Varma) ने फिल्म को लेकर ऐसा रिएक्शन दिया है जिसे देखकर लोगों को गुस्सा आ गया. लेकिन विवेक अग्निहोत्री ने उन्हें ऐसा जवाब दिया जिसने लोगों का दिल जीत लिया.
राम बोले, ‘आई हेट The Kashmir Files’
दरअसल फिल्म रिलीज के 10 दिन बाद फिल्ममेकर राम गोपाल वर्मा (Ram Gopal Varma) ने फिल्म ‘द कश्मीर फाइल्स’ (The Kashmir Files) को लेकर एक वीडियो जारी करते हुए रिएक्शन दिया है. उन्होंने अपने यूट्यूब चैनल पर ‘आई हेट कश्मीर फाइल्स’ टाइटल से एक वीडियो शेयर किया है. ये वीडियो अब सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है
दिल से की फिल्म की तारीफ
इस वीडियो की बात करें तो राम गोपाल वर्मा ने वीडियो में कहा, ‘अपने पूरे करियर में पहली बार में किसी फिल्म का रिव्यू कर रहा हैं. मैं सच में फिल्म के सब्जेक्ट या कंट्रोवर्सियल कंटेंट का रिव्यू नहीं करता, मैं फिल्ममेकर के तौर में इसका रिव्यू करना चाहता हूं कि फिल्म कैसे बनाई गई है.’ इसके बाद उन्होंने दिल खोलकर ‘द कश्मीर फाइल्स’ की तारीफ की. उन्होंने अनुपम खेर की एक्टिंग की भी तारीफ की है