
नई दिल्ली: मशहूर निर्माता-निर्देशक राम गोपाल वर्मा (Ram Gopal Varma) अब एक बार फिर से विवादों में घिरे नजर आने लगे हैं. एक प्रोडक्शन हाउस के मालिक ने उन पर पैसे न लौटाने का आरोप लगाया है. प्रोडक्शन कंपनी के मालिक कहना है कि राम गोपाल वर्मा ने कथित तौर पर उनसे 56 लाख रुपये उधार लिए थे, लेकिन बाद में उन्होंने उनके पैसे नहीं लौटाए. अब उनकी इस शिकायत पर पुलिस ने वर्मा के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है
वर्मा पर मियापुर पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज हुआ है. शिकायतकर्ता के अनुसार, वर्मा ने अपनी एक तेलुगू फिल्म ‘दिशा’ बनाने के लिए 2020 में उनसे पैसे उधार लिए थे, लेकिन अब तक उन्होंने उनके पैसे नहीं लौटाए हैं. अब फिल्मकार के खिलाफ संबंधित IPC की धाराओं के तहत केस दर्ज कर लिया है. शिकायतकर्ता का कहना है कि वह एक कॉमन फ्रेंड के जरिए वर्मा से मिले थे
शिकायत के मुताबिक, वर्मा ने 2020 की शुरुआती सप्ताह में अपनी फिल्म के निर्माण के लिए प्रोडक्शन कंपनी के मालिक से 8 लाख रुपये लिए थे. इसके बाद उन्होंने फिर से 20 लाख रुपये उधार मांगे, जो उन्होंने 22 जनवरी, 2020 को चेक के जरिए उन्हें दिए थे. इसके बाद वर्मा ने वादा किया था कि वह अगले 6 महीने के भीतर उन्हें पैसे लौटा देंगे. हालांकि, वर्मा ने 2020 में ही वित्तीय आश्यकताओं का हवाला देते हुए उनसे 28 लाख रुपये और उधार मांग लिए
शिकायतकर्ता ने कहा कि उन्होंने वर्मा पर भरोसा करते हुए उन्हें 56 लाख रुपये उधार दे दिए. हालांकि, निर्देशन ने उनसे वादा किया था कि ‘दिशा’ की रिलीज के समय या उससे पहले ही वह उनके पूरे पैसे लौटा देंगे. इसके बाद शिकायतकर्ता को उस समय हैरानी हुई जब उन्हें 2021 जनवरी में पता चला कि वर्मा ‘दिशा’ के निर्माता है ही नहीं. अब उनका आरोप है कि वर्मा ने उनसे झूठ बोलकर पैसे लिए