
रायपुर। राज्यपाल अनुसुईया उइके (Anusuiya Uike) से आज राजभवन में आंध्रप्रदेश के राज्यसभा सांसद विजय साईं रेड्डी ने सौजन्य भेंट की। इस दौरान राज्यपाल उइके और सांसद रेड्डी ने समसामयिक और अपने-अपने प्रदेशों के विभिन्न गतिविधियों के संबंध में चर्चाएं की। राज्यपाल उइके ने सांसद रेड्डी को स्मृति चिन्ह एवं अपने राज्यसभा सांसद के कार्यकाल से संबंधित संसदीय कार्यकाल की स्वआंकलन पुस्तिका भेंट की