
रायपुर। कांग्रेस की ओर से छत्तीसगढ़ से राज्यसभा प्रत्याशी राजीव शुक्ला (Rajiv Shukla) ने कहा कि राज्यसभा चुनाव के लिए राज्य का नहीं, वो भारत देश का नागरिक होना चाहिए यह पैमाना है. वहीं बीजेपी के सवालों पर पलटवार करते हुए कहा कि पूरे देश में बीजेपी ने दूसरे- दूसरे राज्यों के लोगों को बैठाया है. पहले बीजेपी इसका जवाब दें फिर दूसरे से पूछे.
राजीव शुक्ला का राज्यसभा के लिए नामांकन दाखिल करने के लिए एयरपोर्ट पहुंचने पर कांग्रेस नेताओं ने स्वागत किया. इस अवसर पर मीडिया से चर्चा में उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ के विकास को लेकर हमारी कई प्राथमिकताएं हैं. छत्तीसगढ़ में कच्चा माल भरपूर है, उद्योग विकास की अपार संभावनाएं हैं. शिक्षा को लेकर प्रदेश सरकार ने बहुत अच्छा काम किया गया है. अब उच्च शिक्षा में काम किया जाएगा. विकास हमारी प्राथमिकता रहेगी