
राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ सात विकेट की शानदार जीत दर्ज की। जोस बटलर की 106 रन की नाबाद पारी की बदौलत राजस्थान ने बैंगलोर को 158 रन के लक्ष्य को 11 गेंद बाकी रहते हासिल कर लिया। बैंगलोर को हराने के साथ ही राजस्थान की टीम 14 साल बाद आईपीएल के फाइनल में पहुंचने में कामयाब रही। रविवार को खिताबी मुकाबले में उसका सामना एक बार फिर से गुजरात टाइटंस से होगा।