
रायपुर। राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) रायपुर पहुंच चुके है. वे थोड़ी देर में सीएम भूपेश बघेल (Bhupesh Baghel) से मुलाकात करेंगे। सूत्रों की मानें तो इस बैठक में राजस्थान और छत्तीसगढ़ के बीच कोयले की आपूर्ति को लेकर चल रही बाधाओं को दूर करने के लिए बातचीत हो सकती है।
दोनों सीएम परसा कोयला ब्लॉक के दूसरे चरण से राजस्थान को कोयले की निरंतर आपूर्ति पर समाधान की उम्मीद तलाशेंगे। हालांकि परसा कोयला ब्लॉक को लेकर छत्तीसगढ़ के वन विभाग ने अभी तक अपनी मंजूरी नहीं दी है। राजस्थान मुख्य रूप से थर्मल बिजली के उत्पादन के लिए आवश्यक कोयले के लिए मुख्य रूप से छत्तीसगढ़ पर निर्भर है