
Raipur: राजधानी रायपुर के टिकरापारा इलाके में बड़ी डकैती की खबर आ रही है। खबरों के अनुसार देर रात साईं वाटिका में परिवार को बंधक बनाकर डकैतों ने घटना को अंजाम दिया। डकैत 10 लाख से अधिक के जेवर लूटकर भाग गए।घटना की जानकारी सुबह होने पर पुलिस की टीम भी मौके पर पहुंची। पुलिस के आला अधिकारी मामले की पड़ताल में जुटे. बता दें पीड़ित दिनेश साहू मेडिकल सामानों का सप्लायर है और उनके परिवार में पत्नी और बेटा है, जो इस मकान में रहते है।
वहीं कॉलोनी वालों ने टिकरापारा पुलिस पर आरोप लगाते हुए कहा कि, इलाके में पुलिस पेट्रोलिंग नहीं होती है और न ही टिकरापारा पुलिस किसी शिकायत को गम्भीरता से लेती है। पुलिस की अनदेखी के चलते ही इस तरह की बड़ी चोरी की वारदात इलाके में हुई है। रहवासियों ने टिकरापारा पुलिस की भूमिका पर भी सवाल उठाया है