
Raipur: जशपुर। पूर्व केन्द्रीय मंत्री दिवंगत दिलीप सिंह जूदेव की प्रतिमा का अनावरण 16 नवंबर को राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सर संघ चालक मोहन भागवत (Mohan Bhagwat) करेगें। यह जानकारी देते हुए जूदेव के सुपुत्र और भाजपा के प्रदेश संगठन मंत्री प्रबल प्रताप सिंह जूदेव ने बताया कि प्रतिमा अनावरण कार्यक्रम में शामिल होने के निमंत्रण को मोहन भागवत ने स्वीकार कर लिया है। उन्होनें बताया कि नवंबर माह में मोहन भागवत तीन दिवसीय जशपुर प्रवास पर पहुंच रहें हैं।
इस दौरान प्रतिमा अनावरण के साथ ही वनवासी कल्याण आश्रम में आयोजित विभिन्ना कार्यक्रम में भी शामिल होगें। सर संघ चालक मोहन भागवत के कर कमलों से दिवंगत दिलीप सिंह जूदेव की प्रतिमा अनावरण होने पर प्रसन्नाता जाहिर करते हुए प्रबल प्रताप ने कहा कि उनके पिता दिलीप सिंह जूदेव ने आजीवन हिंदूत्व की रक्षा के लिए संघर्ष किया। ऐसे में RSS के सरसंघ चालक के कर कमलों से उनकी प्रतिमा अनावरण होना,उन्हें सधाी श्रद्वाजंलि होगी
‘द मूकनायक’ जनवादी पत्रकारिता करता है. यह संविधान, लोकतंत्र और सामाजिक न्याय पर चलने वाला चैनल है. अगर आप भी चाहते हैं कि ‘द मूकनायक’ हमेशा हाशिए पर खड़े लोगों की आवाज़ बुलंद करता रहे, बेजुबानों की पीड़ा दिखाते रहे तो सपोर्ट करें !.
‘द मूकनायक’ जनवादी पत्रकारिता करता है. यह संविधान, लोकतंत्र और सामाजिक न्याय पर चलने वाला चैनल है. अगर आप भी चाहते हैं कि ‘द मूकनायक’ हमेशा हाशिए पर खड़े लोगों की आवाज़ बुलंद करता रहे, बेजुबानों की पीड़ा दिखाते रहे तो सपोर्ट करें !
Products
We have developed more than 10 products till now.