
Raipur News: रायपुर। मैनेजर ने वेटर पर मारपीट करने का आरोप लगाया है. जिसकी शिकायत देवेन्द्रनगर थाने में की है. और पुलिस को बताया कि वे होटल सिमरन में डयूटी पर उपस्थित था कि समय होटल सिमरन रेस्टोरेट के मैनेजर कवि पटले ने ठीक से सर्विस नही देने की बात पर गाली-गलौज और धक्का मुक्की कर होटल के गेट के बाहर निकला दिया। जान से मारने की धमकी भी दी. इतना ही नहीं मैनेजर ने प्लास्टिक के पाईप से चेहरे पर हमला भी किया है. वेटर की शिकायत पर पुलिस ने आरोपित मैनेजर के खिलाफ केस दर्ज किया है. और जांच में जुट गई है