
Raipur। राजधानी रायपुर में भाजपा पार्षद दल ने नगर निगम का घेराव किया हैं। सभी पार्षदो ने जल संकट को लेकर विपक्ष द्वारा नगर निगम का घेराव किया गया है। घेराव करने के लिए नगर निगम नेता प्रतिपक्ष मीनल चौबे,वरिष्ठ पार्षद मृत्युंजय दुबे सहित बीजेपी के कई पार्षद इस विरोध प्रदर्शन में मौजूद है।
प्रेदश में पानी की समस्या को लेकर भाजपा पार्षद दल ने नगर निगम का घेराव किया है। पार्षद दल निगम के बाहर बैठकर नारेबाजी कर लगातार महापौर से पानी दिए जाने की माँग कर रहे हैं। विपक्ष का कहना है महापौर को जगाने के उद्देश्य से ये घेराव प्रदर्शन किया जा रहा हैं। ताकि रायपुर की जनता को हो रही परेशानी से जल्द मुक्ती मिल जाए
‘द मूकनायक’ जनवादी पत्रकारिता करता है. यह संविधान, लोकतंत्र और सामाजिक न्याय पर चलने वाला चैनल है. अगर आप भी चाहते हैं कि ‘द मूकनायक’ हमेशा हाशिए पर खड़े लोगों की आवाज़ बुलंद करता रहे, बेजुबानों की पीड़ा दिखाते रहे तो सपोर्ट करें !.