
कुमार विश्वास (Kumar vishvas) के खिलाफ 12 अप्रैल को पंजाब के रोपड़ सदर थाने में एक मामला दर्ज किया गया है। बुधवार की सुबह इसी मामले के सिलसिले में पंजाब पुलिस कवि कुमार विश्वास के गाजियाबाद स्थित आवास पर पहुंची। पुलिस की यह टीम समन देने पहुंची थी। दरअसल, रोपड़ पुलिस ने 12 अप्रैल को 153, 153ए, 323, 341, 506, 120बी और 125 लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया है और अब इस केस में कुमार विश्वास को जांच में शामिल होने और सबूत पेश करने को कहा है।
पंजाब पुलिस आप की पूर्व विधायक व कांग्रेस नेता अलका लांबा के घर भी पहुंची। यह जानकारी अलका लांबा ने खुद अपने ट्विटर के माध्यम से दी। उन्होंने लिखा, पंजाब पुलिस मेरे घर पहुंच चुकी है। इससे पहले जब पंजाब पुलिस कुमार विश्वास के घर पहुंची थी तब भी अलका ने एक ट्वीट कर लिखा था कि अब समझ आ रहा कि आप को पुलिस क्यों चाहिए। रूपनगर (रोपड़) पुलिस ने बुधवार को कुमार विश्वास और दिल्ली में कांग्रेस नेता अलका लांबा को नोटिस दिया। पुलिस ने दोनों को 26 अप्रैल को रूपनगर सदर थाने में पूछताछ के लिए तलब किया है। अलका लांबा पर आरोप है कि उन्होंने कुमार विश्वास के बयान का समर्थन किया था
शिकायतकर्ता ने बताया कि जब वह आम आदमी पार्टी के अपने समर्थकों के साथ लोगों की शिकायत निवारण के लिए गांवों में घूम रहा था तो कुछ अज्ञात नकाबपोशों ने उन्हें रोक लिया और ‘खालिस्तानी’ कहा। इसके बाद इस तरह की घटनाएं नियमित रूप से होती रही हैं। यह सब तब शुरू हुआ जब कुमार विश्वास ने आप संयोजक अरविंद केजरीवाल के खिलाफ न्यूज चैनलों/सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर अलगाववादी तत्वों के साथ आप के संबंध का आरोप लगाते हुए भड़काऊ बयान दिया
इस बयान और वीडियो के परिणामस्वरूप पंजाब के शांतिपूर्ण माहौल में गड़बड़ी की आशंका है। पुलिस के मुताबिक कुमार विश्वास को अपने आरोपों के पक्ष में सबूत पेश करने के लिए नोटिस दिया गया है। तथ्य व कानून के तहत मामले की जांच की जा रही है