
Punjab News: लुधियाना। महानगर के प्रसिद गुरु नानक भवन के मिनी ऑडिटोरियम में मंगलवार सुबह भीषण आग लग गई जिसमें स्टेज व कुर्सियां सहित काफी मात्रा में सामान जल कर राख हो गया। सूचना मिलने के बाद दमकल विभाग की गाड़ियां मौके पर पहुंची। प्राप्त जानकारी के अनुसार मंगलवार सुबह करीब रोजाना काम करने वाले कर्मचारी करीब सवा 9 बजे जब ऑडिटोरियम पहुंचे तो वहां लगे ए.सी. में से धुंआ निकल रहा था।
जिन्होंने ऑडिटोरियम का मेन दरवाजा खोलने का प्रयास किया परंतु दरवाजा जाम था। जिसे कर्मचारियों ने तोड़ा ओर भीतर जाकर आग पर अग्निशमन यंत्र से काबू पाने का प्रयास किया। सूचना मिलने के बाद गुरु नानक भवन के अधिकारी भी मौके पर पहुंचे। दमकल विभाग की गाड़ियां मौके पर पहुंची जिन्होंने कुछ मिनटों में ही आग पर काबू पा लिया। आगजनी में स्टेज व कुर्सियां जलकर बुरी तरह राख हो गई।
गुरु नानक भवन के एक अधिकारी ने बताया कि आरामदायक कुर्सियों पर लगी सीट फॅाम की थी जोकि केमकीकल प्रॅाडक्ट होने के कारण आग ने भीषण रूप धारण कर लिया। आग सुबह लगी परंतु उन्हें आग लगने का पता तब चला जब काम करने वाले कर्मचारी पहुंचे। वही गुरु नानक भवन महानगर का ऐसा सरकारी स्थल है जहां काफी संख्या में सामाजिक ,राजनीतिक व धार्मिक कार्यक्रमों का आयोजन रूटीन से होता है। फिलहाल आगजनी में जानी नुकसान की कोई खबर नही है।