
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) 3 दिवसीय गुजरात दौरे पर गांधीनगर पहुंच गए हैं. गांधीनगर में पीएम मोदी ने स्कूल के कमांड एंड कंट्रोल सेंटर का दौरा किया. इसके बाद पीएम मोदी गांधीनगर में ही विद्या समीक्षा केंद्र में पहुंचे. यहां पीएम ने छात्रों और शिक्षकों से बातचीत की. इस दौरान पीएम मोदी ने शिक्षकों को टेक्नॉलॉजी को सीखने में किस तरह की परेशानियां आ रही हैं,इसके बारे में जानने की कोशिश की
विद्या समीक्षा केंद्र की शिक्षकों ने पीएम मोदी को बताया कि उन्होंने कोविड के दौरान ऑनलाइन सिस्टम के जरिए छात्रों की पढ़ाई जारी रखवाई. इतना ही नहीं विद्या समीक्षा केंद्र ने एक पोर्टल डेवलअप किया है, जिस पर सभी छात्र आसानी से अपनी क्लास अटेंड कर सकते हैं