
दिल्ली। दिल्ली में बीजेपी आलाकमान ने हरी झंडी दे दी है. प्रमोद सावंत (Pramod Sawant) ही गोवा के अगले मुख्यमंत्री होंगे। बता दें कि उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, गोवा और मणिपुर में पार्टी की सरकार के गठन पर चर्चा के लिए भाजपा के शीर्ष नेतृत्व ने प्रधानमंत्री मोदी (PM Narendra Modi) के आवास पर मुलाकात की थी.
गोवा की 40 में से 20 विधान सभा सीटों (Goa Legislative Assembly Elections) पर बीजेपी ने जीत हासिल की है. भाजपा ने 5 में से 4 राज्यों के चुनावों में जीत हासिल की थी. ‘गोवा के इतिहास में ऐसा कभी नहीं, गोवा राज्य की स्थापना से लेकर अब तक ऐसा नहीं हुआ कि कोई उम्मीदवार किसी भी पार्टी का 13 हजार 943 वोट के अंतर से जीत दर्ज करे. परवेम से बीजेपी उम्मीदवार दिव्य विश्वजीत राणे ने ये कीर्तिमान हासिल किया है, महिला शक्ति का उदय हुआ है